logo

मसूदा पुलिस की कार्यवाही: विधुत मोटर व केबल चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

मसूदा। जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु जांगिड के निर्देशन में तथा वृताधिकारी वृत मसूदा श्री सज्जनसिंह के निकट सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना मसूदा श्री सुरेन्द्रसिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा विधुत मोटर व केबल चोरी का खुलासा कर आरोपी किशोर, रवि व विक्रम को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 22.04.2024 को श्री ताराचंद पुत्र श्री अर्जुन जाति रेगर निवासी ग्राम नासून द्वारा कुएँ पर लगी विद्युत मोटर व केबल चोरी के सम्बन्ध पेश रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 119/2024 धारा 379 भा.द.सं. मे दर्ज किया जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश आरम्भ की गई। अज्ञात चोरो की तलाश बाबत थाना स्तर पर टीम गठित की जाकर आसुचना संकलित की गई तथा घटना के संबंध में खुफिया तरीके से ग्रामवासीयो से जानकारी प्राप्त करने पर ग्रामवासीयो द्वारा संदिग्ध किशोर पुत्र बाबूलाल निवासी नासून पर शंका जाहिर करने पर उक्त संदिग्ध किशोर को दस्तायाब किया जाकर सख्ती से पूछताछ की तो किशोर द्वारा अपने साथी रवि व विक्रम के साथ मिलकर विधुत मोटर व केबल चोरी करना कबूल किया जाने पर आरोपी किशोर, रवि व विक्रम को गिरफतार किया गया। उक्त हर तीनो आरोपी से अन्य वारदातो के संबंध में गहन अनुसंधान

जारी है
• गिरफतार आरोपी-
01. किशोर पुत्र श्री बाबूलाल जाति रेगर उम्र 22 साल निवासी गाम नासून पुलिस थाना मसूदा जिला ब्यावर। 02. रवि पुत्र श्री गोपाल जाति रेगर उम्र 20 साल निवासी ग्राम नासून पुलिस थाना मसूदा जिला ब्यावर। 03. विक्रम पुत्र श्री शंकरलाल जाति लुहार उम्र 28 साल निवासी ग्राम नासून पुलिस थाना मसूदा जिला ब्यावर ।

• पुलिस टीम का नाम - 1 सुरेन्द्रसिंह पुलिस निरीक्षक / थानाधिकारी पुलिस थाना मूसदा, जिला ब्यावर।
2. श्री पांचूलाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना मसूदा जिला ब्यावर।
3. श्री दिनेश कानि0 2495 पुलिस थाना मसूदा जिला ब्यावर। (विशेष योगदान)
4. श्री बन्नाराम कानि0 2884 पुलिस थाना मसूदा जिला ब्यावर। (विशेष योगदान)
5. श्री श्रवण कानि0 2049 पुलिस थाना मसूदा जिला ब्यावर।

64
3438 views